राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की है। NIA टीम ने प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की और दो लोगों अब्दुल रहमान और मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार किया। ये दोनों ही हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में NIA की छापेमारी, राजौरी में 5 जगहों पर चलाया तलाशी अभियान
पकड़े गए दोनों आरोपी तंजावुर जिले के रहने वाले
जानकारी के अनुसार रविवार को NIA की टीम ने तमिलनाडु के 5 जिलों में करीब 10 जगहों पर छापेमारी की और दो लोगों को पकड़ा। दरअसल, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य हैं, जो एक अंतर्राष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठन है।
NIA के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल रहमान और मुजीबुर रहमान के रूप में हुई है। दोनों तंजावुर जिले के रहने वाले हैं। NIA जांच में पता चला है कि ये युवाओं को कट्टरपंथी विचारधाराओं में ढालने, लोकतंत्र और संविधान, कानून और न्यायपालिका को इस्लाम विरोधी के रूप में प्रचारित करने के लिए गुप्त सेंटर संचालित करने में शामिल थे।
कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
NIA ने छापेमारी के दौरान डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड) और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें हिज्ब-उत-तहरीर, इस्लामिक स्टेट की विचारधारा वाली किताबें और प्रिंटआउट शामिल हैं। ये मामला पहले तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिदीर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।