तमिलनाडु में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े कई ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की है। एनआईए ने चेन्नई, त्रिची, पुदुकोट्टई, तंजावुर, इरोड और थिरुप्पुर सहित कई स्थानों पर छापा मारा है।
जांच एजेंसी की टीम तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित संगठन से जुड़े लोगों की पहचान करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए एक साथ छापे मार रही है। चेन्नई के आसपास के पांच शहरों में कुल दस जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इनमें तंजावुर की पांच जगह, इरोड की दो जगह और त्रिची, पुदुकोटाई, कांचीपुरम की एक-एक जगह पर छापेमारी हुई है। बता दें कि हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया है।