Uttrakhand News- गढ़वाल केन्द्रीय विवि हायर एजुकेशन में अध्ययन करने वाली छात्राओं को प्रशासन की तरफ से 42 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप भारत सरकार की इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के अंतर्गत दी जा रही है। प्रो एम एस नेगी ने बताया, कि यूजीसी की गाइडलाइन के अन्तर्गत इस योजना का लाभ ऐसी छात्राओं को ही मिलेगा, जो माता-पिता की एकलौती बेटी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की युवाओं को नौकरी की सौगात, 29 जून से शिक्षा विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी
गढ़वाल केन्द्रीय विवि प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली माता-पिता की एकलौती बेटी को 42 हजार रुपए की सालाना स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है। स्कॉलरशिप गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों के साथ ही इससे सबद्ध सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में ही लागू होगा। बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप योजना चला रही है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर फतेहयाब गिरफ्तार, 12 से ज्यादा मामलों में है आरोपी
प्रो एम एस नेगी ने बताया, कि यूजीसी की गाइडलाइन के अन्तर्गत इस साल से योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ गढ़वाल विवि में प्रवेश लेनी वाली ऐसी छात्राओं को मिल पाएगा, जो परिवार की इकलौती बेटी हैं। पीजी कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्रा को इस बार योजना के तहत 36,500 रुपए सालाना छात्रवृत्ति, कमरे का किराया व अन्य खर्चों को मिलाकर एक साल में 42 हजार रुपए दिये जाएंगे। दो साल के लिए यह धनराशि छात्रा को दी जाएगी। इसके लिए पीजी के छात्रों के लिए जो ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा रहे हैं। उसमें सिंगल चाइल्ड का विकल्प डाला गया है।
उन्होंने बताया, कि योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को विवि में पीजी पंजीकरण के साथ एनएसपी पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके लिए छात्राओं को प्रमाण-पत्र, नोटरी व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। यूजीसी के नार्मस का पालन करते हुए विवि में इस बार से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। स्कॉलरशिप का लाभ 30 साल से कम आयु वर्ग की छात्राओं को ही मिल सकेगा। इसके साथ ही इस योजना का लाभ 1 वर्ष वाला डिप्लोमा कोर्स करने वाली छात्राओं को भी दिया जाएगा।