नई दिल्ली- भारती एयरटेल ने मोबाइल सेवाओं की टैरिफ दरों में वृद्धि की घोषणा की है। जो 3 जुलाई, 2024 से लागू होगी। रिलायंस जियो के बाद, एयरटेल ने भी अपने मोबाइल टैरिफ प्लान में 10 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। इस बदलाव से असीमित ‘वॉयस प्लान’ और दैनिक ‘डेटा प्लान’ दोनों महंगे हो जाएंगे। कंपनी के बयान के अनुसार, असीमित ‘वॉयस प्लान’ की नई दरें 179 रुपए से बढ़ाकर 199 रुपए, 455 रुपए से 509 रुपए, और 1,799 रुपए से 1,999 रुपए कर दी गई हैं। इसी तरह, दैनिक ‘डेटा प्लान’ की कीमत 479 रुपए से बढ़ाकर 579 रुपए कर दी गई है, जो कि 20.8 फीसदी की वृद्धि है।
आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों ने 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद अपने टैरिफ में वृद्धि की घोषणा की है। सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल की इस घोषणा से एक दिन पहले ही रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। यह पहली बार नहीं है जब टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोत्तरी की है। पिछले वर्षों में भी कंपनियों ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कदम उठा चुकी हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि इस वृद्धि का मुख्य कारण 5G सेवाओं के लिए किया गया भारी निवेश है। एयरटेल और जियो दोनों ने 5G नेटवर्क स्थापित करने में बड़े पैमाने पर निवेश किया है और अब उन्हें इस निवेश पर रिटर्न की आवश्यकता है। साथ ही विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि टैरिफ में वृद्धि के बावजूद उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट की संभावना नहीं है, क्योंकि लोग बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार हैं।
इस वृद्धि से एयरटेल और जियो को सबसे अधिक लाभ होने की उम्मीद है, जबकि वोडाफोन आइडिया को इससे नुकसान हो सकता है, क्योंकि उसकी ग्राहक संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। कुल मिलाकर, इस टैरिफ वृद्धि का उद्देश्य कंपनियों की आय बढ़ाना और 5G सेवाओं के लिए किए गए निवेश को पाना है।
यह भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं पर्चा लीक मामले में फंसे ओपी राजभर के विधायक बेदी राम? 3 राज्यों में दर्ज हैं मामले!