बारिश की वजह से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा हो गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के बेस कैंप से पहला जत्था रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई झंडी
पार्किंग में खड़ी कारें मलबे में दबीं
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में सुबह गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी थी। इस दौरान पार्किंग की छत गिर गई, जिससे वहां खड़ी कारें मलबे में दब गईं।
इस मामले में सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “मैं हालात पर नजर रख रहा हूं। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव टीमें काम कर रही हैं। टर्मिनल-1 पर फ्लाइट ऑपरेशन अगले आदेश तक सस्पेंड हैं।”
टर्मिनल-1 से संचालित होती हैं घरेलू उड़ानें
दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल T1, T2 और T3 हैं, जहां से रोज करीब 1,400 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। टर्मिनल-1 में केवल इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन होता है। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद टर्मिनल-1 से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर किया गया है। T-2 और T-3 की सभी उड़ानें फिलहाल चालू हैं।
भारत का 4 रन-वे वाला इकलौता एयरपोर्ट
बता दें कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का इकलौता 4 रन-वे वाला एयरपोर्ट है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 64 प्रतिशत, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 26 प्रतिशत और फ्रापोर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।