T-20 वर्ल्डकप 2024: भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला
गुयाना में खेले गए T-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को 68 रन से हराया। अक्षर पटेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।
भारतीय टीम तीसरी बार T-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है। भारत आखिरी बार 2014 में T-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में ही सिमट गई। इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए।
भारत के लिए मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि बुमराह के खाते में दो सफलता आई। इंग्लैंड के लिए इस मैच में हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा जॉस बटलर ने 23 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की नई पारी !, चुने गए प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष
स्कोरकार्ड-
भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया, अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन बनाए, रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए
गेंदबाजी- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को 3-3 विकेट, जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिला
इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में 103 रन ही बना सकी, हैरी ब्रुक ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए
गेंदबाजी- क्रिस जॉर्डन ने 3, टूप्ले-जोफ्रा आर्चर-सैम करेन-आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला