Lifestyle:- अब बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे मौसम में हमें अपने स्मार्टफोन का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। क्योंकि आज के समय ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं। पर्सनल कामों से लेकर प्रोफेशनल कामों तक इसका इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में स्मार्टफोन सभी की प्रमुख जरूरत बन गई है। जिसके चलते लोग इसे अपने साथ रखना पसंद करते हैं। जिसके चलते कई बार बारिश में भीग जाने के कारण फोन में पानी चला जाता है। और हमारा फोन खराब हो जाता है।
ऐसे में हमें अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने फोन को बारिश से सुरक्षित रख पाएंगे।
वाटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें- आज कल बरसात के मौसम में यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने फोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखें। यह आपके फोन को पानी से बचाने का सबसे बेस्ट तरीका है।
फोन को बैग में रखें- बारिश के मौसम आप अपने फोन को जेब में रखने से बचे। कोशिश करें कि अपने फोन को किसी प्लास्टिक की पॉलिथिन में लपेटकर ही जेब में रखें। इससे स्मार्टफोन बारिश के कॉन्टैक्ट में नहीं आएगा।
गीले हाथों फोन का इस्तेमाल करने से बचे- गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल करने से फोन खराब हो सकता है। इसलिए, फोन का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह सुखा लें। जिसके बाद ही फोन का इस्तेमाल करें।
गीला फोन स्विच ऑफ कर दें- यदि आपका फोन किसी भी वजह से पानी में भीग जाता है, तो तत्काल ही उसे स्विच ऑफ कर दें। इससे फोन को शॉर्ट सर्किट होने से बचाया जा सकता है।
फोन को चावल में रखें- यदि आपका फोन पानी से भीग जाता है, तो उसे चावल के डिब्बे में रख दें। क्योंकि चावल पानी को सोख लेगा जिससे यह आपके फोन को सूखाने में मदद करेगा। ये फोन को ठीक करने का सबसे बेस्ट तरीका है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली गर्मी से राहत!