Lifestyle:- आज के समय में लोग अक्सर अपने घरों में खुशबू के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले कई रूम फ्रेशनर में केमिकल मिले होते हैं। जिसका सीधा असर हमारे स्वस्थ्य पर पड़ता है। इससे एलर्जी होने का खतरा भी रहता है। यदि आप अपने घर में पोछा लगाते वक्त पानी में कुछ नेचुरल चीजें मिला लें तो इससे सफाई करने के बाद आपके घर में एक भीनी खुशबू आएगी जो आपको बेहद सुकून देगी।
1- गर्मियों में नींबू का फ्रेश अरोमा रहेगा बेस्ट- गर्मियों के दिनों में नींबू की फ्रेश खुशबू ताजगी का अहसास दिलाती है। घर में पोछा लगाने के लिए नींबू के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी से घर में पोछा लगाएंगे तो फर्श से गंदगी और किटाणु भी अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे और आप एक फ्रेश खुशबू का भी सुखद अहसास कर पाएंगे।
2- इन एसेंशियल ऑयल्स का करें यूज- पोछा लगाने के पानी में आप एशेंशियल ऑयल भी मिला सकती हैं। लेमन, लैवेंडर, रोज, चंदन आदि फ्रेगरेंस वाले एशेंशियल ऑयल मन को काफी रिलैक्स फील करवाते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बूंदे ऑयल के पोंछा के पानी में डालनी हैं।
3- बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल- अधिकतर घरों की रसोई में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है। चीजों के बेक करने के अलावा आप घर को महकाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा बदबू को छुपाता नहीं है, बल्कि सोख लेता है। इससे आपके घर में पोछा लगाने के बाद एक फ्रेशनेस महसूस होगी और फर्श के दाग-धब्बे भी साफ हो जाएंगे।
4- मसालों से महक उठेगा घर- लौंग और दालचीनी ऐसे मसाले हैं जो भीनी-भीनी खुशबू देते हैं। पानी में दालचीनी और कुछ लौंग को डालकर उबाल लें। इस पानी से घर में पोछा लगाएं। आप चाहें तो इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रेशनर की तरह यूज भी कर सकते हैं। इस पानी से पोछा लगाने से मक्खियां और अन्य कीट भी नहीं आते हैं। इस तरह से आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर अपने घर को महका सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- इमरजेंसी का 50वां साल, जानिए इंदिरा गांधी ने क्यों लगाया था देश में आपातकाल!