T-20 विश्वकप के सुपर-8 के ग्रुप एक के मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। कप्तान रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
T-20 वर्ल्डकप 2024: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए, रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रन बनाए
गेंदबाजी- अर्शदीप सिंह ने 3, कुलदीप यादव ने 2, बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी, हेड ने 43 गेंदों में 76 रन बनाए
गेंदबाजी- स्टार्क और स्टॉयनिस को 2-2, जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकेट से हराया