बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मंत्रियों और प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। बता दें कि शेख हसीना शुक्रवार को भारत पहुंच गई थीं। इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। एनडीए सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल में भारत का दौरा करने वाली बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहली विदेशी नेता हैं।
दोनों देशों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा ?
जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा होनी है। इनमें रक्षा, कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, एनर्जी और जल बंटवारा समेत कई मुद्दे प्रमुख हैं। इन सब के बीच लंबे समय से अटका हुआ तीस्ता जल बंटवारा भी खास मुद्दा होगा।
बता दें कि भारत की ‘नेबर फर्स्ट’ नीति के तहत बांग्लादेश एक अहम पार्टनर है। कहा जा रहा है कि इस दौरान गंगा जल बटवारा संधि के रिन्यूअल पर भी बातचीत हो सकती है। दरअसल भारत ने 1975 में गंगा नदी पर फरक्का बांध बनवाया था, जिस पर बांग्लादेश ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद भारत और बांग्लादेश ने 1996 में गंगा जल बंटवारा संधि की थी। इसकी खास बात ये है कि ये संधि 30 सालों के लिए थी और अगले ही साल ये खत्म होने वाली है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से करेंगी मुलाकात
शेख हसीना हैदराबाद हाउस में अपने सम्मान में पीएम मोदी द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगी। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।
शुक्रवार की शाम को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं थीं शेख हसीना
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की शाम को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलीं थीं।