गाजा के राफा शहर के उत्तरी हिस्से में एक राहत शिविर पर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में अबतक 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। इस हमले में रेडक्रॉस कार्यालय को भी बुरी तरह नुकसान हुआ है। इस घटना में घायल हुए लोगों का रेडक्रॉस फील्ड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की इस देश को धमकी, बोला- ‘युद्ध हुआ, तो कोई कोना नहीं छोड़ेंगे’
रेडक्रॉस के गाजा स्थित कार्यालय को नुकसान
रेडक्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के अनुसार, 21 जून को हुए इस हमले में रेडक्रॉस का गाजा स्थित कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया। रेडक्रॉस का ये कार्यालय तंबुओं में रह रहे सैकड़ों विस्थापित लोगों से घिरा हुआ है। आतंकी संगठन हमास द्वारा संचालित इस क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि गोलाबारी में 25 लोग मारे गए और 50 के करीब घायल हुए। इस हमले के लिए हमास ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
उधर,, मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इजरायली गोलाबारी ने अल-मवासी क्षेत्र में विस्थापितों के तंबुओं को निशाना बनाया, जो आईसीआरसी बेस के आसपास है। जबकि इजरायल ने घटना में किसी भी भूमिका से इनकार किया है। इजरायली डिफेंस के प्रवक्ता ने घटना में किसी भी भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि घटना की समीक्षा की जा रही है।
वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और मानवीय स्थितियां गंभीर हैं। लोग पर्याप्त भोजन, पानी या चिकित्सा आपूर्ति के बिना तंबुओं में ठिकाना बनाए हुए हैं। हालांकि इजरायल का कहना है कि वो हमास के लड़ाकों और बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा है और सामान्य नागरिकों की मौत को कम करने की कोशिश कर रहा है।
क्या है मामला ?
बता दें कि गाजा में विनाश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इजरायल को निशाना बनाया जा रहा है। दरअसल हमास के 7 अक्टूबर को हमला करने के बाद इजरायल ने उसके खात्मे के लिए गाजा में व्यापक अभियान शुरू किया था। हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 250 लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायल की ये मुहिम अभी नौंवे महीने भी जारी है। इजरायली हमलों में गाजा में 37,100 से अधिक लोग मारे गए हैं।