बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। 17 वर्षीय आरोपी पिछले महीने पुणे के कल्याणी नगर में हुई सड़क दुर्घटना में कथित रूप से शामिल था। इस हादसे में दो युवा इंजीनियर मारे गए थे। कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। फिलहाल कोर्ट इस मामले में अब 25 जून को अपना फैसला सुनाएगा।
हाईकोर्ट ने की टिप्पणी
गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि “पीड़ितों का परिवार सदमे में है और शराब के नशे में दुर्घटना करने वाला किशोर भी सदमे में है। स्वाभाविक रूप से, इसका उसके दिमाग पर असर पड़ा होगा।”
अभी निगरानी केंद्र में है आरोपी किशोर
वहीं, इससे पहले 19 जून को पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें आरोपी के खिलाफ सभी सबूतों का विवरण दिया गया था। पुलिस ने मामले में सुनवाई के लिए किशोर को वयस्क के रूप में मानने की अनुमति देने के लिए अर्जी दायर की थी। बता दें अभी आरोपी किशोर को शहर में एक निगरानी केंद्र में रखा गया है।
क्या है मामला ?
बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को पोर्श कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवा इंजीनियर की मौत हो गई थी। कार को कथित तौर पर 17 साल का एक नाबालिग चला रहा था।