Varanasi News- प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यूपी और बिहार में मशहूर वनस्पति तेल के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के आवास और मिल पर छापेमारी की। मनी लांड्रिंग के मामले से संबंधित छापेमारी में असिस्टेंट डायरेक्टर के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने आयल मिल से जुड़ें हुए कई दस्तावेज खंगाले।
यह भी पढ़ें- बरेली में धर्म परिवर्तन और दहेज के लिए युवती को घर से निकालने का मामला, आरोपी अरमान समेत 5 पर केस दर्ज
मनी लांड्रिंग के मामले में उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के यूपी के वाराणसी स्थित आवास और मील पर छापेमारी की गई। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और दिल्ली के 10 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा छानबीन चल रही है। आपको बता दें कि झुनझुनवाला यूपी और बिहार में मशहूर वनस्पति तेल के उद्योगपति हैं। जिनका झूला ब्रांड डालडा वनस्पति तेल मार्केट में बेचा जाता है यह मुख्यतः बिहार में भागलपुर के रहने वाले हैं। 17 नवंबर 1989 को इन्होंने झुनझुनवाला वनस्पति लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई और कारोबार शुरु कियाष। इनके यहां शुक्रवार को ईडी ने कार्यवाई की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में टाटा समूह शुरु करेगा सेमीकंडक्टर चिप की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, युवाओं को मिलेगें रोजगार के अवसर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन निदेशालय की टीम ने झुनझुनवाला के उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और दिल्ली समेत 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने लैपटॉप और कई जरुरी दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है, कि झुनझुनवाला पर बैंक से करोड़ों रुपए फ्रॉड करने का आरोप है। यह फ्रॉड उन्होंने बैंक लोन लेकर किया है।
यह भी पढ़ें- नीट पेपर लीक मामला: तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को दिया जवाब, पूछताछ करने पर भी हुए राजी