लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने इजरायल को धमकी दी है। नसरल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल के साथ युद्ध हुआ तो वहां एक भी जगह सुरक्षित नहीं बचेगी। इसके अलावा हसन नसरल्लाह ने साइप्रस को भी हमले की धमकी दी है।
नसरल्लाह ने कहा है कि अगर इजरायल ने हमला किया तो जमीन, हवा और पानी हर तरफ से उन पर अटैक किए जाएंगे। इससे भूमध्य सागर भी खतरे में पड़ सकता है। उसने कहा है कि हिजबुल्लाह बिना किसी नियम और सीमा के लड़ने को तैयार है। उसने ये भी कहा कि उसके सभी दुश्मन जानते हैं कि कोई भी जगह उनके रॉकेट से बच नहीं पाएगी।
ये भी पढ़ें- 5 लाख अप्रवासियों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता !, बड़ा कदम उठाने जा रही बाइडेन सरकार
साइप्रस को भी दी धमकी
वहीं साइप्रस को जंग की धमकी देते हुए हसन नसरल्लाह ने कहा है कि उसने युद्ध के दौरान इजरायल को अपने एयरपोर्ट और मिलिट्री बेस इस्तेमाल करने की इजाजत दी है। अगर उसने लेबनान पर हमले में भी इजरायल की मदद की तो उसे जंग का हिस्सा माना जाएगा। इसके बाद उसे भी हिजबुल्लाह के हमलों का सामना करना पड़ेगा।
नसरल्लाह की इस धमकी के बाद साइप्रस के राष्ठ्रपति ने कहा है कि उनका देश किसी भी तरह से जंग का हिस्सा नहीं है। साइप्रस जंग नहीं, बल्कि उसका हल निकालने की मुहिम में शामिल रहा है।
कौन है आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ?
हिजबुल्लाह एक ऐसा आतंकी संगठन है, जो ईरान से पोषित है। वह युद्ध में फिलिस्तीन के समर्थन में और इजरायल के खिलाफ खड़ा है। अमेरिका समेत विश्व के ज्यादातर देश इसे आतंकी संगठन ही मानते हैं।
हिजबुल्लाह का गठन 1982 में हुआ था। जहां एक ओर इजरायल का मकसद इलाके से फिलिस्तीनी लड़ाकों का सफाया करना था। वहीं दूसरी ओर ईरान जैसे देशों का उद्देश्य इजरायल के खिलाफ खड़े रहना था। जब इजरायल ने लेबनान पर हमला करके उसके इलाके पर अपना कब्जा जमाया, तब कुछ मौलवियों ने जमा होकर एक समूह बनाया, जिसका उद्देश्य इजरायल को बाहर करना और लेबनान में इस्लामी शासन स्थापित करना था। ईरान हिजबुल्लाह को हथियार, पैसा और प्रशिक्षण मुहैया कराता है।