अमेरिका ने सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। इस अमेरिकी हमले में ISIS के कुख्यात रणनीतिकार उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल जनाबी के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के एक्स हैंडल पर ये जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- 5 लाख अप्रवासियों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता !, बड़ा कदम उठाने जा रही बाइडेन सरकार
अमेरिकी हवाई हमले में ISIS को तगड़ा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल जनाबी ISIS में आतंकियों की भर्ती करता था। ये ISIS का एक शीर्ष और भरोसेमंद नेता माना जाता था। इस अमेरिकी हवाई हमले से आतंकी संगठन ISIS को काफी नुकसान हुआ है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक्स पर दी जानकारी
अमेरिकी सेंट्रल कमांड का कहना है कि ‘ये हमला सीरिया के कसीरिया में 16 जून को किया गया था।’ बता दें कि जिहादी संगठन के रूप में बर्बरतापूर्वक गतिविधियां संचालित करने वाले ISIS को इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया और इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लीवेंट के नाम से भी जाना जाता है। आतंकियों का ये संगठन इराक और सीरिया में ज्यादा सक्रिय है।
लाल सागर में दो हूती जहाजों को नष्ट किया गया
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने 19 जून को एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि ‘उसके सुरक्षाबलों ने लाल सागर में ईरान समर्थित दो हूती मानवरहित जहाजों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। इसके अलावा यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्र में एक भूमिगत कंट्रोल स्टेशन और एक कमांड मुख्यालय को भी हमला कर नष्ट कर दिया गया।’ कमांड ने कहा है कि ‘उसका ये हमला रुकेगा नहीं। ये हमला लाल सागर में स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेंगे।’