लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में बुधवार की देर रात पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पहले बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के पास से दो देसी कट्टे, बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों में से एक पीलीभीत का रहने वाला आरिस है और दूसरा इटावा निवासी अभिनव है।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में जहरीली शराब का कहर, अबतक 30 से ज्यादा लोगों की गई जान
रात में चेकिंग के दौरान दिखाई दिए थे दोनों बदमाश
पुलिस के अनुसार, दक्षिणी जोन के सभी थाना प्रभारियों को बुधवार की रात चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। कृष्णा नगर थाना पुलिस जब पंडित खेड़ा के अनौरा गांव में चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर आते दो संदिग्ध दिखाई पड़े। पुलिस को शक होने पर दोनों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन दोनों रुकने की बजाए गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। इतना ही नहीं दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग भी की।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
एक बदमाश पीलीभीत निवासी आरिस और दूसरा बदमाश इटावा का रहने वाला अभिनव
पुलिस पूछताछ में एक बदमाश आरिस ने अपने आप को पीलीभीत के पूरनपुर का रहने वाला बताया है, जबकि दूसरे बदमाश अभिनव ने अपने आप को इटावा के भरथना का निवासी बताया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टे, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है।