पटना: NEET पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पुलिस के सामने कबूला है कि परीक्षा से एक रात पहले ही उसे प्रश्न पत्र मिल गया था। उसे जो प्रश्न पत्र मिला था, 100 प्रतिशत वही प्रश्न NEET पेपर में भी आए थे। अनुराग ने बताया कि वह कोटा में NEET की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके फूफा ने यह करते हुए पटना वापस बुला लिया था कि परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है।
आरोपी अनुराग यादव द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, वह कोटा में रह कर एलेन कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी करता था। एक दिन मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो कि नगर परिषद दानापुर में जेई के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने मुझे फोन करने कहा कि 5 मई को NEET का पेपर है। तुम पटना लौट आओ, पेपर की सेटिंग हो चुकी है। उनके कहने पर मैं पटना लौट आया। फिर मेरे फूफा ने मुझे 4 मई की रात अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास भेजा। जहां मुझे एक प्रश्न पत्र रटवाया गया।
आरोपी अनुराग यादव ने बताया कि 5 मई को मेरी NEET की परीक्षा डीवाई पाटिल स्कूल में होनी थी। जब मैं वहां पेपर देने गया तो प्रश्न पत्र में सभी वही प्रश्न थे, जो मुझे 4 जून की रात को रटवाए गए थे। अनुराग यादव के इस कबूलनामा के बाद NTA की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही पेपर लीक का आरोप लगा रहे थे। जिसे NTA ने सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि, आरोपी अनुराग यादव के कबूलनामे के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि NEET पेपर लीक हुआ था।
आरोपी के फूफा सिकंदर ने किया बड़ा खुलासा
आरोपी अभ्यर्थी अनुराग यादव के फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने बड़ा खुलासा किया है। सिकंदर ने बताया कि उसने नीट की तैयारी कर रहे अनुराग यादव, आयुष राज, शिवनंदन कुमार और अभिषेक कुमार की पटना में रुकने के लिए मदद की थी। उसने बताया कि अनुराग यादव मेरा भतीजा है, वह अपनी मां रीना कुमारी के साथ पटना आया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सिकंदर ने बताया कि वह एक ऐसे गैंग के संपर्क में था, जिसने न सिर्फ NEET का पेपर लीक किया है, बल्कि यह गैंग बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के पेपर भी लीक कर चुका है।
गेस्ट हाउस के बिल में किसी ‘मंत्रीजी’ का जिक्र
अभ्यर्थी जिस गेस्ट हाउस में रुके थे, उसके बिल पर किसी मंत्री जी का जिक्र है। कहा जा रहा है कि किसी कथित मंत्री की मदद से अभ्यर्थी गेस्ट हाउस में रुके थे। पुलिस अब उस कथित मंत्री जी की पहचान में जुटी हुई है। गेस्ट हाउस पटना एयरपोर्ट के समीप स्थित है। जहां वीआईपी लोगों का आना-जाना बराबर लगा रहता है। इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो आरोपी गेस्ट हाउस में पकड़े गए हैं, वह किसी प्रीतम नाम के व्यक्ति के संपर्क में थे।
67 अभ्यर्थियों के टॉपर बनने पर उठे थे सवाल
4 जून को NEET परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें 67 अभ्यर्थी 720 में से 720 अंक हासिल कर टॉपर बने थे। जिसके बाद नीट में धांधली और पेपर लीक का मुद्दा उठा था। इसको देखते हुए NTA ने 13 जून को ग्रेस मार्क्स वाले 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। हालांकि, फिर भी छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। छात्र देश भर में धरना-प्रदर्शन कर NEET परीक्षा में धांधली व पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब बिहार पुलिस की जांच में पेपर लीक होने की पुष्टि भी हो चुकी है। जिसके बाद पटना से 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें से 4 छात्र हैं।