जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को कामयाबी हासिल हुई है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान और पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है। फिलहाल दोनों आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। ये मुठभेड़ बुधवार को उत्तरी कश्मीर के हादीपोरा सोपोर इलाके में हुई।
आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार रात जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार आतंकियों की ओर से सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।
सोमवार को एक आतंकी हुआ था ढेर
इससे पहले सोमवार को बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई थी। दरअसल इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अरागम इलाके में रविवार की देर रात कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ली। ड्रोन के जरिए आतंकी के शव का पता लगाया गया।
4 जगहों पर हुए थे आतंकी हमले
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर आतंकियों ने हमला किया था। रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय फायरिंग की थी, जब वो शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी। इस बस में यूपी, राजस्थान और दिल्ली समेत अन्य जगहों के करीब 53 तीर्थयात्री सवार थे। गोलीबारी के दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे।
वहीं कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी ढेर हुए थे। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।