कानपुर: उत्तर प्रदेश सहित भारत के मैदानी इलाकों में जारी भीषण गर्मी के बीच, सुकून देने वाली खबर आई है। यूपी मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज मंगलवार को कानपुर मंडल सहित प्रदेश के 18 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। उपरोक्त जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, ललितपुर, झांसी, कानपुर देहात, उन्नाव आदि जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर की गति से अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
डॉ पांडेय ने कहा कि ऐसे मौसम में लोगों को घर से निकलने के बाद, सड़क पर अपने वाहन बहुत सावधानी चलाएं। यदि हवा तेज गति से चलती है तो अपने वाहनों की गति को धीमी कर दें, हो सके तो एक सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाएं।
तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड
जून महीने में गर्मी ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा। यहां तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदेश में अब तक गर्मी के 160 लोगों की जान गई है। गर्मी का सबसे अधिक असर बुंदेलखंड में देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को चित्रकूट में 15 व हमीरपुर में दो PRD जवान सहित 14 लोगों की भीषण गर्मी के चलते जान चली गई।
यह भी पढ़ें: यूपी में अभी दो-तीन दिन और परेशान करेगी गर्मी, मौसम विभाग का अलर्ट
हालांकि, अब कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने जून के अंत तक प्रदेश भर में मानसून के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, आज मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है।