देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते भी इजाफा देखने को मिला है। 7 जून को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.307 अरब डॉलर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था।
ये भी पढ़ें- VIVO मोबाइल कंपनी पर मंडराया बड़ा संकट, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू कर बिक्री पर लगाई रोक!
RBI ने दी जानकारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 7 जून को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक फॉरेन करेंसी एसेट्स 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 576.337 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 48.1 करोड़ डॉलर उछलकर 56.982 अरब डॉलर हो गया। वहीं स्पेशल ड्राइंग राइट्स यानि एसडीआर 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.161 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.336 अरब डॉलर हो गई है।
कुछ हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार में देखी गई लगातार वृद्धि
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार वृद्धि देखी गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले हफ्ते ही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया था कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 मई को 651.5 अरब डॉलर के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी