अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपए के बजाय 68 रुपए में मिलेगा, वहीं पराग का टोंड मिल्क अब 54 रुपए के बजाए 56 रुपए का होगा। बढ़ी हुई ये दरें 14 जून की शाम से लागू होंगी।
ये भी पढ़ें- EV डीलरशिप परिचालन बढ़ाने की कोशिश, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने Orbitsys के साथ की साझेदारी
अमूल और मदर डेयरी ने भी की थी दूध के दाम में वृद्धि
इस महीने सबसे पहले अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था, फिर अगले दिन मदर डेयरी ने भी अपना दूध महंगा कर दिया था। दोनों ही कंपनियों ने अपने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल की ओर से बढ़ाई गई कीमतों के संबंध में कहा गया था कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कॉस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं।
वहीं मदर डेयरी ने 3 जून से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। नई कीमतों के अनुसार, मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपए प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी का तर्क था कि कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है।