इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) ने अपने दैनिक ईवी डीलरशिप परिचालन की दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रबंधन कंपनी ऑर्बिट्स (Orbitsys) टेक्नोलॉजीस के साथ साझेदारी की है।
ये भी पढ़ें- भारत से iPhone के एक्सपोर्ट पर जोर, अप्रैल-मई में 2 बिलियन डॉलर तक पहुंचा निर्यात मूल्य
OSM ने जारी किया बयान
OSM की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत ऑर्बिट्स टेक्नोलॉजीस अपने पूरी तरह से एकीकृत क्लाउड-आधारित डीलर प्रबंधन प्रणाली के साथ सभी इलेक्ट्रिक यात्री एवं वाणिज्यिक वाहन श्रेणियों में OSM की बिक्री से पहले और बाद के ‘टचप्वाइंट्स’ का समर्थन करेगी।
क्या बोले ओमेगा सेकी मोबिलिटी के चेयरमैन
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि “देशभर में 200 से अधिक OSM डीलरशिप हैं। हम बड़े पैमाने पर खुदरा क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि “हमारा मानना है कि सभी जिलों तक पहुंचने का एकमात्र तरीका उच्च गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी-उन्मुख डीलर प्रबंधन प्रणाली है, जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए क्षमताओं और सेवाओं को बढ़ाएगी।’’
ये भी पढ़ें- 7 कंपनियों की 22 संपत्तियों की होगी रिकवरी, 8 जुलाई को सेबी करेगा नीलामी