Lifestyle:- देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस भीषण गर्मी के चलते लोग तरह तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। जिनमें ब्रेन हेमरेज के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिसे देख डॉक्टर अलर्ट है। दिल्ली के एम्स, सफदरजंग समेत कई अस्पतालों में इस तरह के केस सामने आए है। आमतौर पर गर्मियों में ब्रेन हेमरेज के केस कम ही आते हैं। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि तेज गर्मी और तापमान में अचानक हो रहे बदलाव के कारण लोग ब्रेन हेमरेज का शिकार हो रहे हैं।
अस्पतालों में ब्रेन हेमरेज के जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उनमें कम उम्र के लोग भी हैं। इनमें कुछ मरीजों को हाई बीपी की बीमारी भी है। गर्मी के मौसम में तेज धूप और फिर अचानक AC में बैठने से ब्रेन हैमरेज होने का खतरा बढ़ जाता है। तापमान का अचानक बढ़ने और घटने से ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। जिससे हेमरेज होने का खतरा अधिक रहता है।
सफदरजंग हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट डॉ. दीपक सुमन के अनुसार इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। ऑफिस और घरों में लोग AC में रहते हैं। शरीर करीब 50 डिग्री तापामान से अचानक 20 से 25 डिग्री तापमान में चला जाता है। ऐसे में ब्रेन के फंक्शन में गड़बड़ हो जाती है। ब्रेन तापमान में अचानक हुए बदलाव को एडजस्ट नहीं कर पाता।
ब्रेन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने के कारण हेमरेज का खतरा राहत है। ऑक्सीजन न मिलने से दिमाग की नसों को नुकसान होता है जिससे दिमाग में मौजूद नसें फट जाती है। जिससे ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगती है। अगर समय पर मरीज का इलाज न हो तो मौत भी हो सकती है।
जानिए क्या हैं इसके लक्षण-
– अचानक तेज सिरदर्द!
– चेहरे का सुन्न होना!
– बोलने में दिक्कत!
– चलने में दिक्कत!
आखिर कैसे करें बचाव-
जो लोग हाई बीपी का शिकार हैं साथ ही स्मोकिंग करते हैं या हार्ट की कोई बीमारी है। ऐसे लोगों को ब्रेन हेमरेज का खतरा अधिक रहता है। ऐसे लोगों को इस मौसम में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसे लोग धुप से AC में जाने से पहलें अपनी शरीर के तापमान को नॉर्मल करें। किसी ऐसी जगह रूकें जहां न धूप और न AC हो। ऐसे स्थान पर 5 से 10 मिनट रुककर तापमान को नॉर्मल करने के बाद ही AC में जाएं।
यह भी पढ़ें:- 18 जून को होने वाली IGNOU TEE परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम!