Apple Inc ने भारत से iPhone के निर्यात पर जोर दिया है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल और मई में निर्यात मूल्य 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है, जो देश के कुल iPhone उत्पादन (2.6 बिलियन डॉलर) का 81 प्रतिशत है। Apple ने अप्रैल की तरह ही मई महीने में भी 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा के iPhones का निर्यात किया है।
ये भी पढ़ें- 7 कंपनियों की 22 संपत्तियों की होगी रिकवरी, 8 जुलाई को सेबी करेगा नीलामी
Apple Inc ने केवल दो महीनों में हासिल किया लक्ष्य का 25 प्रतिशत
वित्तीय वर्ष 2025 में तीन Apple Inc विक्रेताओं के पीएलआई योजना के तहत उत्पादन मूल्य 10.2 बिलियन डॉलर (निर्यात सहित) तक पहुंचने का लक्ष्य है। आंकड़ों पर गौर करें तो Apple Inc ने केवल दो महीनों में ही उस लक्ष्य का 25 प्रतिशत हासिल कर लिया है।
तीन Apple Inc विक्रेताओं का पीएलआई योजना के तहत योगदान
वित्तीय वर्ष 2025 में Apple के प्रमुख विक्रेता Foxconn Hon Hai ने कुल निर्यात का 65 प्रतिशत योगदान दिया है। वहीं Wistron ने 24 प्रतिशत जबकि Pegatron ने शेष 11 प्रतिशत का योगदान दिया है। तीनों iPhone विक्रेता स्मार्टफोन की पीएलआई योजना में भागीदार हैं और उन्होंने पांच साल की योजना में से चौथे वर्ष में प्रवेश किया है।
Apple का बढ़ा उत्पादन और निर्यात
दुनिया की सबसे बड़ी ग्लोबल वैल्यू चेन रखने वाले Apple ने पिछले तीन वर्षों में भारत से अपने उत्पादन और निर्यात में लगातार वृद्धि की है। Apple ने अप्रैल और मई के समय में हर महीने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा के निर्यात को पार किया है। आमतौर पर Apple का भारत में बिक्री के लिए उत्पादन जुलाई और अक्टूबर के बीच चरम पर होता है और नया iPhone मॉडल सितंबर महीने में देश में लॉन्च किया जाता है।
iPhones का निर्यात अक्टूबर से दिसंबर के बीच चरम पर होता है। इस दौरान भारतीय फैक्ट्रियां क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों के कारण पश्चिमी बाजारों के लिए iPhones की सप्लाई के लिए तैयार हो जाती हैं।