Noida News- अवैध तरीके से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आईं सीमा हैदर अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है। गुलाम हैदर की वजह से सीमा और उसके भारतीय पति सचिन मीणा की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। उसके भारतीय वकील मोमिन मलिक ने सचिन मीणा के खिलाफ नेपाल के मानव तस्करी निषेध ब्यूरो गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय सहित काठमांडू के पुलिस थाने में भी अभियोग पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- सपा-बसपा छोड़कर भाजपा के समर्थन में आए थे कई नेता, लोकसभा चुनाव में साबित हुए खोखा!
सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीमा हैदर और उसके बच्चों को बंधक बनाकर, फिर उनका धर्म परिवर्तन कराने के बाद अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराया गया है। शिकायत में नेपाल के उस होटल मालिक का भी जिक्र किया गया है, जिसमें सचिन मीणा और सीमा हैदर रुके थे। यहां पर दोनों ने अपना नाम और पता गलत लिखवाया था। इन दोनों के खिलाफ होटल मालिक ने भी अभियोग पंजीकृत करवाया है। मोमिन मलिक ने बताया कि नेपाल के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, भारतीय उच्चायुक्त व पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ-साथ भारतीय गृह मंत्रालय से भी इसकी शिकायत की गई है।
न्यायालय में नहीं आया गुलाम हैदर
वहीं दूसरी ओर गुलाम हैदर की याचिका पर सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला अदालत में सुनवाई होनी थी, जिसको स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले में 10 जून को सुनवाई होनी थी। जिला अदालत ने सीमा के पाकिस्तानी पति को 26 अप्रैल को न्यायालय में समन जारी करते हुए सुनवाई में उपस्थित होने को कहा था। लेकिन अदालत में गुलाम हैदर भी उपस्थित नहीं हो सका। गुलाम के वकील ने न्यायालय में सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित करने का अनुरोध किया है।
जमानत पर रिहा हैं सचिन और सीमा
बताते चलें कि 13 मई 2023 को अवैध तरीके से सीमा हैदर अपने पाकिस्तानी बच्चों के साथ नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंच गई थी। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद सीमा हैदर एक जुलाई को मथुरा पहुंची। इसकी जानकारी होते ही नोएडा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सीमा और उसके पति सचिन को जमानत मिल गई थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।