Haldwani News- विश्व प्रसिद्ध भीम ताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस पर मेला लगता है। हर साल की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। विशाल मेले को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दिन कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित और सुरक्षित इंतजाम किए
इन चीजों को किया गया प्रबंधित
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया, कि कैंची महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर-परिसर के आस-पास वाहनों का हॉर्न,प्लास्टिक का प्रयोग धूम्रपान, तम्बाकू, सोशल मीडिया के लिए रील्स, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कैंची धाम से भवाली के मध्य फड़ खोखा संचालन, कैंची धाम से भवाली के मध्य में मार्ग- किनारे विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क खाद्य एवम् पेय पदार्थों के वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित और सुरक्षित किये जाने के लिए मजिस्ट्रेट और सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एंबुलेंस और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थायी – अस्थायी पार्किंग व्यवस्थाओं साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए भी सम्भागीय परिवहन अधिकारी से सेवायें संचालित कराया जाएगा।
100 सफाईकर्मी करेंगे साफ-सफाई
कैंची महोत्सव में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत मन्दिर परिसर में 100 सफाई कार्मिकों को मेले से 3 दिन पहले लगाए जाएंगे। मोबाइल टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था और पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जल संस्थान नैनीताल मन्दिर परिसर, पार्किंग स्थलों एवम् अन्य स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण और भवाली से कैंची धाम के मध्य झूलते हुए तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।