T-20 World Cup 2024:- T-20 वर्ल्डकप में इन दिनों रोमांचक मुकाबले देखने मिल रहे हैं। कल शुक्रवार को कनाडा और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिसमें कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को जीत के लिए 138 रनों का आसान लक्ष्य रखा। लेकिन आयरलैंड की टीम केवल 7 विकेट पर 125 रन बना सकी और उसे लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। वहीं कनाडा के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण रही।
कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी संघर्ष किया। लेकिन जन्मे निकोलस किर्टन ने सावधानी बरतते हुए टीम को 7 विकेट पर 137 रन तक पहुंचाया। किर्टन ने 35 गेंदों में 49 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों में 37 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम 7 विकेट पर 125 रन बना कर सिमट गई। इस तरह कनाडा को 12 रनों से जीत मिली। जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 30) और मार्क अडायर (24 गेंदों पर 34) ने 62 रनों की शानदार साझेदारी कर आयरलैंड की संभावनाओं को पुनर्जीवित किया। लेकिन फिर भी आयरलैंड टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।
न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच में हुआ सुधार-
इस मैच में नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बहुत ज्यादा फोकस किया गया। क्योंकि टूर्नामेंट के पहले के मैचों में पिचों पर असमान उछाल और असाधारण मूवमेंट देखने को मिला था। हालांकि, इस मैच को देखकर ऐसा लगा कि न्यूयॉर्क की पिच की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। क्यूरेटरों ने घास को काटकर पिच को भी कई बार बार रोल किया। वैसे कनाडा और आयरलैंड के बीच हुए मैच में कुछ मौकों पर अतिरिक्त उछाल भी नजर आया। लेकिन यह स्थिति पहले से बेहतर है।
यह भी पढ़ें:- 9 जून को तीसरी बार मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, विदेशी मेहमानों की लिस्ट तैयार!