T-20 World Cup 2024:- भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर ICC मेन्स T-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का जोरदार आगाज कर दिया। कल बुधवार को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत के लिए 97 रनों का टारगेट मिला। जिसे भारत ने 12.2 ओवर्स में हासिल कर लिया। टीम इंडिया अब 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी। इस दौरान न्यूयॉर्क की ‘ड्रॉप इन पिच’ बेहद चर्चा में रही। इसे लेकर रोहित शर्मा से लेकर तमाम खिलाड़ियों ने सवाल उठाए। बेहद खास बात यह है कि टीम इंडिया इसी पिच पर पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
भारत-आयरलैंड मुकाबले के दौरान पिच को लेकर भी खूब चर्चाएं हुई। पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल दिखी! ऐसे में शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों जिनमें मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को काफी ‘असमान उछाल’ मिला। कुछ गेंदें इतनी उछलीं कि विकेट कीपर ऋषभ पंत भी सही तरीके से कलेक्ट नहीं कर पाए। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद तो हैरी टेक्टर के ग्लव्स पर जा टकराई।
फिर हेलमेट पर लगकर कवर में खड़े फील्डर के पास जा पहुंची। भारतीय पारी के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला। आयरिश गेंदबाजों को भी ‘असमान उछाल’ मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को कुछ गेंदें शरीर पर जा लगीं। वहीं रोहित शर्मा तो फिफ्टी जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इरफान ने ड्रॉप-इन पिच पर उठाए सवाल-
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने नसाऊ काउंटी काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर सवाल उठाए। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि ड्रॉप-इन पिचों को सेट होने में समय लगता है। बता दें कि ये पिचें न्यूयॉर्क से करीब 2000 किलोमीटर दूर फ्लोरिडा में तैयार हुई हैं। ड्रॉप-इन पिच वो होती हैं, जिन्हें मैदान या वेन्यू से कही दूर बनाया जाता है। बाद में ट्रक, क्रेन या किसी अन्य साधन से स्टेडियम में लाकर बिछाया जाता है।
ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई गई हैं। जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग कर रहे हैं। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की टीम न्यूयॉर्क में रहने वाली है। जिससे पिच के रखरखाव में मदद किया जा सके। रोहित शर्मा भी ड्रॉप इन पिच से नाराज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नसाउ काउंटी स्टेडियम की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नहीं दिखे।
जिस पर 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ T-20 वर्ल्ड कप के प्रमुख मुकाबले से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बाजू पर चोट लगी। उन्होंने कहा ,‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है, मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी। ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना बेहद जरूरी था। इस मैच की तैयारी के बारे में रोहित ने कहा कि मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें! लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है।
उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि आज की तरह उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के इसी स्टेडियम में 9 जून रविवार को भारत-पाकिस्तान का थ्रिलर मुकाबला होगा। टीम इंडिया में स्टार तेज गेंदबाजों की फौज है। पाकिस्तानी टीम के पास भी फास्ट बॉलर्स हैं। पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी को दुनिया भर से मिल रहे बधाई संदेश, 75 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों ने दी शुभकामनाएं!