लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। इस सिलसिले में आज बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नई सरकार के गठन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा दिया है।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजे, NDA ने बहुमत के साथ जीती 291 सीटें
दिल्ली में एनडीए की बैठक
वहीं दिल्ली में इस समय बैठकों का दौर जारी है। इसी सिलसिले में तमाम दल और कई पार्टियों के नेता अब एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। पीएम आवास पर एनडीए की बैठक करीब एक घंटे तक चली। इसमें 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हुए।
बता दें कि चुनावी नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, वहीं विपक्षी गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीटें हासिल की हैं।