नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली में तो हालात ऐसे है कि लोगों को एक तरफ गर्मी तपा रही है तो वहीं दूसरी ओर लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। कुछ इलाकों में तो पानी की इतनी बड़ी किल्लत है कि अगर कोई पानी का टैंकर दिखता है तो लोगों की भीड़ पाइप और बाल्टी लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़ती है। दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
दिल्ली के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। टैंकर के आते ही उस पर प्यासे शेर की तरह झपट पड़ते हैं। दिल्ली की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा हो या जवान सभी पाइप हाथों में लिए टैंक पर चढ़ रहे है। दिल्ली के कुछ इलाकों में लोग पीने के पानी की चाहत में देर रात से ही लाइनों में लग जाते है। इस उम्मीद के साथ कि जब कोई पानी का टैंकर आएगा तो हमें सबसे पहले पानी मिलेगा।
लेकिन जब पानी का टैंकर लोगों के आंखों के सामने आता है तो लोग उसके ऊपर झपट पड़ते हैं। जिसकी वजह से कुछ जगहों पर लोगों के झगड़ों की भी खबरें भी सामने आई हैं। दिल्ली के विवेकानंद कैंप में तो लोगों का कहना है कि पानी भरने के लिए वो कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण यहां पर कई बार लोगों में बहस भी हो जाती है। वहां के लोगों का कहना है कि हम अपना काम छोड़कर सुबह 6 बजे से यहां पर लाइनों में लग जाते हैं।
दिल्ली की गीता कॉलोनी के पानी को लेकर जद्दोजहद करते हुए लोगों की कई तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें पानी लेने के लिए कुछ लोग टैंकर के ऊपर चढ़ते दिख रहे हैं। तो कुछ नीचे पाइप लगाकर पानी भर रहे हैं। कॉलोनी के एक व्यक्ति का कहना है कि पानी की समस्या काफी बढ़ गई है। यहां एक टैंकर आता है लेकिन बस्ती काफी बड़ी है। इतने लोगों के बीच एक पानी के टैंकर से सबको पानी कैसे मिलेगा। हमने सरकार को कई बार एप्लीकेशन भी दी है लेकिन गरीबों की कोई सुनता ही नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार पानी भरते वक्त धक्का मुक्की भी होती है जिसकी वजह से कई बार चोट भी लग जाती है।
यह भी पढ़ें:- ब्रिटेन से भारत वापस लाया गया 100 टन सोना, 1991 में रखा गया था गिरवी!