गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुए हादसे में मारे गए 22 तीर्थयात्रियों के शवों का आज शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हुआ है। शवों को ताबूतों में रखकर उनके पैतृक इलाकों में भेजने की कवायद भी शुरू हो गई है। बता दें कि इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 69 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली : भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, एक बाल्टी पानी के लिए देर रात से लगी लंबी कतारे!
शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके घरों की तरफ भेजा जा रहा
जानकारी के अनुसार, अखनूर के चुंगी मोड़ इलाके में हुई इस दुर्घटना में मरने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रशासन मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद ट्रेन के माध्यम से उनके घरों की तरफ रवाना कर रहा है।
क्या है पूरा मामला
ये हादसा जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब तीर्थयात्रियों से भरी ये बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से शिव खोड़ी जा रही थी। बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस और राजस्थान के करीब 90 लोग सवार थे। जब बस जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चोकी चोरा क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी तंगड़ी मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और बस 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
इस घटना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की।