Dehradoon News- उत्तराखंड में चारधाम-यात्रा शुरु होने के बाद से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सरकारी आंकडों के अनुसार अभी तक 12 लाख 79 हजार 969 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। वहीं निर्धारित संख्या से कहीं अधिक संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को जिला-प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक दर्शन करवाए जा रहे हैं। चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने को लेकर लोगों में उत्साह है।
उत्तराखंड में पवित्र धार्मिक यात्रा की शुरुआत होने के बाद से चारों धाम और हेमकुंड साहिब में अब तक 12,79,969 श्रद्धालुओं ने सफलतापूर्वक दर्शन कर लिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे है। बताते चलें कि 10 मई से चारधाम-यात्रा शुरु होने के साथ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पिछले सालों की अपेक्षा कहीं अधिक बढ़ रहा है। प्रतिदिन करीब 20 हजार से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे है। यात्रा शुरु होने से पहले व्यवस्थित तरीके से यात्रियों को धामों के दर्शन कराने के लिए संख्या निर्धारित की गई थी, लेकिन जिस संख्या में तीर्थयात्री आ रहे हैं, उसको देखते हुए निर्धारित संख्या में दर्शन कराना असंभव सा प्रतीत हो रहा है।
531575 श्रद्धालुओं ने लिया बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद
केदारनाथ-धाम में रोजाना 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं, ऐसे में 18 हजार की निर्धारित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए भेजना बेहद चुनौती भरा काम है। 10 मई से अब तक केदारनाथ धाम में 531575 श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया है।
229654 तीर्थ यात्रियों ने किए मां यमुनोत्री के दर्शन
वहीं अभिजीत मुहूर्त में 10 मई को यमुनोत्री-धाम के कपाट भी खोले गए थे। यमुनोत्री-धाम में अब तक 229654 तीर्थ यात्रियों ने मां यमुनोत्री के दर्शन किए हैं। अक्षय तृतीया होने के कारण इसी दिन गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। कपाट खुलने से अब तक 220374 तीर्थयात्रियों ने मां-गंगा के दर्शन किए हैं।
बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे 2 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग
बद्रीनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आकड़ों के अनुसार अभी तक 2 लाख 87 हजार 4 सौ बारह लोग दर्शन कर चुकें हैं। सभी धामों में वीकेंड पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। यहां तक कि धामों की यात्रा करने के बाद मां धारी देवी के दर्शन करने के लिए भी रोजाना ही हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
25 मई को खोले गए थे हेमकुंड साहिब के कपाट
सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को दर्शन को खोले गए थे। कपाट खुलने के बाद अब तक 10954 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। कुल मिलाकर चारों धामों और हेमकुंड साहिब में 12,79,969 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।