Lifestyle:- गर्मियों में पुदीने की चटनी अधिकतर घरों में खूब पसंद की जाती है। कई तरह की ड्रिंक में फ्रेश फ्लेवर एड करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। पुदीना का स्वाद और खुशबू बेहद लाजवाब होता है। साथ ही यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। गर्मियों में पुदीना आपको एक नहीं बल्कि कई समस्याओं से बचा सकता है। इसके साथ ही ये आपको गर्मियों में होने वाली त्वचा संबंधित समस्याओं से भी निजात दिलाने में मदत करता है।
पुदीने में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम, नियासिन, थायमिन, आयरन, पोटेशियम, विटामिन ए और सी जैसे कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। चलिए जानते है कि गर्मियों में पुदीना आपको किन हेल्थ समस्याओं से निजात दिलाने में मदत करता है।गर्मियों के दिनों में लोगों को सबसे अधिक पाचन संबंधित समस्याएं का सामना करना पड़ता है। पुदीना आपको अपच, एसिडिटी, गैस के दर्द, मितली, उल्टी जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकता हैं।
बॉडी का तापमान रहेगा बैलेंस-
गर्मियों में ऐसी चीजें खाने की सलाह दी जाती है जो बॉडी के तापमान में बैलेंस बनाकर रख सकें। पुदीना की पत्तियां आपके पेट को ठंडक देती है। इसके लिए आप पुदीना का शरबत भी ले सकते हैं।
सिरदर्द से छुटकारा-
गर्मियों के दिनों अकसर शरीर में हीट बढ़ने के कारण लोगों को अक्सर सिरदर्द की समस्याएं होती हैं। इससे छुटकारा दिलाने में पुदीना बेहद कारगर है। गर्मियों में बॉडी तापमान बढ़ जाने की वजह से सिरदर्द, स्ट्रेस, एंग्जायटी फील हो रही हो तो पुदीना का अरोमा राहत दिलाता है। इसके अलावा पुदीना की पत्तियों की चाय भी आराम दिलाती है।
स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा-
गर्मियों में अगर आपकी स्किन पर एक्ने, पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आप पुदीने की पत्तियों का रस लगा सकते हैं या फिर इसे फेस पैक की तरह स्किन केयर में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलने के साथ ही त्वचा को ठंडक भी मिलती है। जिससे आपको रिफ्रेश फील होता है।
यह भी पढ़ें:- गर्मियों में इन सब्जियों का करें सेवन, पेट को रखेंगी ठंडा अपच-कब्ज से भी बचे रहेंगे आप!