लखनऊ: इन दिनों पूरा भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है। खास कर उत्तर भारत में गर्मी का हाल तो यह है कि यहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो पूरे उत्तर भारत में सूर्य देव अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं। लेकिन, राजस्थान में तो गर्मी के सितम ने हद ही पार कर दी। जिसके सिर्फ राजस्थान के कोटा शहर में ही बीते 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि बीते मंगलवार को राजस्थान के चूरू जिले में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया था। यहां पारा 50.5 °C दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर गंगानगर जिला रहा, यहां पारा 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
फलोदी जिले में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर जिले में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा जिले में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर जिले में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर जिले में 46.6 डिग्री सेल्सियस व बाड़मेर जिले में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया।
Observed Maximum Temperature Dated 28.05.2024
#maximumtemperature #weatherupdate @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/uYMCgL8XdW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 28, 2024
यह भी पढ़ें: यूपी में गर्मी ने तोड़ा 132 साल पुराना रिकॉर्ड, कई शहरों को लेकर जारी किया गया अलर्ट!
नौतपा के चलते जारी रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप
देश भर में बीते 25 मई से लेकर 2 जून तक नौतपा के चलते गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को आगाह किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि नौतपा कोई वैज्ञानिक शब्द नहीं है। लेकिन, इसको मानकर चलते में कोई बुराई भी नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी सिर्फ 9 दिनों तक नहीं, बल्कि 15 दिनों तक जारी रहेगी। फिर भी हम इसे नौतपा ही कहेंगे। वहीं, डॉक्टरों ने भी लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच बेवजह घरों से बाहर न निकले की सलाह दी है।