बरेली: जिले में तीन तलाक देने का नया मामला सामने आया है। यहां एक मौलाना ने निकाह के दूसरे दिन अपनी बीवी को यह कहते हुए तीन तलाक दे दिया कि वह किन्नर है, इसलिए वह तीन तलाक दे रहा है। हालांकि इसके बाद महिला ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी कराई, फिर भी मौलाना नहीं माना। जिसके बाद पीड़िता व उसके परिजनों से थाने में तहरीर दी है।
पूरा मामला बरेली जिले के थाना इज्जत नगर का है। यहां बिहारमान नगला गांव की रहने वाली एक 23 साल की युवती का निकाह बीते 19 मई को भोजीपुरा क्षेत्र के सैदपुर चुन्नीलाल गांव के रहने वाले मौलाना से हुआ था। निकाह की सभी रस्में धूमधाम से पूरी हुईं। युवती के परिजनों ने खूब दहेज भी दिया। लेकिन, निकाह के दूसरे दिन मौलाना अपनी पत्नी को किन्नर बताते हुए कहने लगा तू बच्चों को जन्म नहीं दे सकती। इसलिए तुमको तलाक देता हूं। इतना कहते ही मौलाना ने नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया।
इस दौरान पीड़िता अपने शौहर से गुहार लगाती रही, लेकिन उसने एक न सुनी। फिर उसने अपने शौहर को यकीन दिलाने के लिए मेडिकल जांच भी करवाई। जिसमें डॉक्टर से स्पष्ट कहा कि वह मां बन सकती है। लेकिन, मौलाना ने इस बात को नहीं माना। पीड़िता के ससुराल वालों ने भी मौलाना को खूब समझाया फिर भी वह तलाक देने की जिद पर अड़ा रहा।
जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इज्जत नगर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि उसका शौहर उसकी छोटी बहन से भी निकाह करना चाहता है। इसलिए वह मुझे किन्नर बताकर तलाक देना चाहता है। साथ ही पीड़िता ने अपने शौहर पर छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। वहीं, इस मामले पर सीओ अनीता चौधरी ने बताया कि मामले को लेकर शिकायती पत्र मिला है। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।