Haldwani News- उत्तराखंड के हल्द्वानी में सैफ अली नाम के युवक ने फर्जी आईडी से एक होटल में कमरा बुक कराया था, उसके बाद वहां पर दूसरे समुदाय की युवती के साथ रुका हुआ था। इसकी जानकारी होने पर आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस युवक और युवती से पूछताछ
उत्तराखंड के हल्द्वानी अन्तर्गत एक होटल से विशेष समुदाय के युवक को एक युवती के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। विशेष समुदाय के युवक को होटल में युवती के साथ पुलिस और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ा है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस युवक और युवती से पूछताछ कर रही है। मामला लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक होटल में मुस्लिम समुदाय के युवक और एक युवती के होने सूचना मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे।
युवक का असली नाम सैफ अली, आईडी प्रूफ सुखविंदर कौर की
बताया जा रहा कि युवक का असली नाम सैफ अली है और वह उधम सिंह नगर का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल के कमरे को बुक करने के लिए उसने अपनी आईडी प्रूफ सुखविंदर कौर के नाम से दी थी। होटल कमरे में अलग समुदाय के युवक और युवती की ठहरने की सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।
फर्जी आईडी से कमरा बुक करने पर कार्रवाई की मांग
फिलहाल पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेने के बाद परिजनों को सूचना दी। साथ ही दोनों से पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन नेता कमल मुनि ने कहा विशेष समुदाय का युवक अपना नाम बदलकर, हिंदू युवती को लेकर होटल में पहुंचा है। युवक ने फर्जी आईडी से कमरा बुक किया, ऐसे में युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं इस पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने कहा कि युवक और युवती के परिजनों को बुलाया गया है। होटल के कर्मचारियों ने आईडी प्रूफ की जांच-पड़ताल नहीं की। ऐसे में होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।