Dehradoon News- देहरादून से काठमांडू के लिए जल्द ही इंटरनेशनल हेली सेवा शुरु होने वाली है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि नागरिक उड्डयन विभाग लंबे समय से 4K हेली योजना के अन्तर्गत देहरादून को काठमांडू से जोड़ने की कोशिशों में लगा हुआ था। काम पूरा होने के बाद श्रद्धालु केदारनाथ बाबा के साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है, कि जिला-प्रशासन को यात्रा की व्यवस्थाओं में को संभालने चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश में धार्मिक-पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने को लेकर पर्यटन विभाग लगातार नागरिक उड्डयन विभाग के साथ मिलकर 4K हेली प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इन प्रयासों से सभी धार्मिक स्थलों को हेली सेवाओं से जोड़ा जा सकेगा। इसी को देखते हुए देहरादून से काठमांडू तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरु किए जाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच गई है। उम्मीद की जा रही है, कि अगले कुछ समय में ही देहरादून से काठमांठू के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरु हो जाएगी।
4K योजना से चारों मंदिरों के दर्शन होंगे आसान
केदारनाथ, काशी, कैलाश मानसरोवर और काठमांडू को हेली सेवाओं के जरिए जोड़ा जा सके, इसके लिए लंबे समय से काम किया जा रहा है। केदारनाथ धाम, कैलाश मानसरोवर और काशी को हेली सेवा से जोड़ा जा चुका है, लेकिन अभी तक काठमांडू को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिसकी मुख्य वजह काठमांडू के लिए इंटरनेशन फ्लाइट का संचालन है। ऐसे में आज यानी 28 मई को देहरादून से काठमांडू के बीच इंटरनेशन फ्लाइट के लिए फाइनेंशियल बिड खुलने जा रही है। जिसके बाद काठमांडू के लिए फ्लाइट का रास्ता साफ हो जाएगा। बताते चलें कि नागरिक उड्डयन विभाग जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे को 650 मीटर बढ़ाने पर जोर दे रहा है। जिस पर काम किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद आसानी से इंटरनेशन फ्लाइट का संचालन किया जा सके।
केदारनाथ बाबा के साथ पशुपतिनाथ मंदिर के होंगे दर्शन
यूकाडा सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि पहले चरण में देहरादून से काठमांडू के बीच इंटरनेशन फ्लाइट शुरु करने का मुख्य उद्देश्य धार्मिक-पर्यटन को यात्रियों के लिए आसान और सुलभ बनाना है। दर्शनार्थियों में केदारनाथ मंदिर के साथ ही नेपाल में स्थिति पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने की प्रबल इच्छा रहती है। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने एक विस्तृत प्लान तैयार किया, जिसमें 4K हेली सेवा शामिल की गई।