Dehradoon News- 10 मई को उत्तराखंड में चारधाम-यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार 27 मई तक 11.5 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन करने पहुंच चुके हैं। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस साल 80 लाख यात्री दर्शन करने पहुंचेंगे। यात्रियों की संख्या को देखते हुए मजबूत प्रबंधन की मांग की जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार द्वारा चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि यात्रा से जुड़ी हुई व्यवस्थाओं को लेकर सरकार ने यात्रा-प्राधिकरण बोर्ड से एक महीने में जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- मुस्लिम आरक्षण को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान, 4 जून के बाद यूपी सरकार करेगी समीक्षा
बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि सरकार चारधाम-यात्रा पर आ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए बेहद गंभीर है। व्यवस्थाओं को मजबूत और सुगम बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। इसी दिशा में एक प्रयास के रूप में यात्रा-प्राधिकरण को भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार ने चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक टीम का गठन भी किया है। यह टीम जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था देवस्थानम बोर्ड का गठन
उत्तराखंड में चारधाम-यात्रा से जुड़ी चुनौतियों को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था, परन्तु करीब 1 साल के बाद विरोध के चलते देवस्थानम बोर्ड को रद्द कर दिया गया था। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा काफी पहले चारधाम-यात्रा पर बढ़ाने वाले इस दबाव का अनुमान लगाया जा चुका था, जिस तरह से प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले कुछ सालों में बहुत तेज गति से बढ़ा है, उसे इसका अंदाजा पहले ही लगा दिया गया था। इसे देखते हुए उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था। बता दें कि देवस्थानम बोर्ड में 4 मंदिरों को ही जोड़ा गया था, जबकि यात्रा विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत न सिर्फ चार धाम यात्रा, बल्कि अन्य सभी बड़े धार्मिक आयोजन भी आएंगे।
जानिए क्या है चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण (यात्रा-प्राधिकरण बोर्ड)
उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रा संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छह सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित कमिटी से यात्रा-प्राधिकरण को लेकर एक माह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। चार-धाम यात्रा संचालन के लिए गठित हाई लेवल कमिटी में संयोजक सदस्य पर्यटन सचिव बनाए गए हैं। साथ ही, सदस्य के रुप में गृह सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, गढ़वाल कमिश्नर और गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक को रखा गया है। कमिटी को प्रदेश भर में होने वाली धार्मिक यात्राओं को लेकर महत्वपूर्ण रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है।