Lifestyle:- इन दिनों लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार गर्मी ने तो अपने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। ऐसे में लोग पसीने की बदबू और बॉडी ऑर्डर से बचने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चिलचिलाती धूप की वजह से परफ्यूम भी ज्यादा समय तक अपना असर नहीं दिखा रही है। ऐसे में क्रिश्चियन डायर परफ्यूम्स के ट्रेनिंग मैनेजर नेविन थिएरमैन ने कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं जो गर्मियों में अच्छी खुशबू पाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
परफ्यूम से होने वाले सिरदर्द से निपटने का सही तरीका यह है कि आप अपने लिए सही खुशबू चुनें! जिसके लिए अलग-अलग खुशबू आजमाएं। अगर फिर भी काम न आए तो सुगंधित बॉडी प्रोडक्ट आजमाएं, थिएरमैन सलाह देते हैं कि यदि कोई परफ्यूम नहीं लगाना चाहता है तो वह गुलाब और नेरोली जैसे परफ्यूम कंपाउंड वाले साबुन या बॉडी शॉप भी यूज कर सकता है।
जो नमीयुक्त त्वचा की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखती है।
थिएरमैन पूरे दिन अच्छी खुशबू पाने के लिए परफ्यूम की एक से अधिक लेयर लगाने की सलाह देते हैं। यदि आप केवल परफ्यूम वाला बॉडी लोशन इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ही कम खुशबू मिलेगी। अगर आप इसे सुगंधित साबुन, क्रीम और फिर परफ्यूम के साथ मिलाते हैं तो आपको लंबे समय तक चलने वाली खुशबू मिलेगी। शरीर के गर्म हिस्सों पर परफ्यूम लगाने से खुशबू आसानी से फैलती है इसलिए आप गर्दन, कलाई, घुटनों के पीछे और कान के लोब पर परफ्यूम लगाएं। जिसके बाद कपड़ों पर भी परफ्यूम डाले। जिससे आप अपने आप को तरोताजा महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें:- तरबूज का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, प्रतिदिन पीने से शरीर में नही होती पानी की कमी!