Rishkesh News- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश में अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए एसएसपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 6 ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में ऋषिकेश कोतवाली में 19 और विकासनगर कोतवाली में 4 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। दिल्ली, नोएडा और हरिद्वार के 3 ट्रैवल एजेंसी संचालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है, हम इसे लेकर रहेंगे- गृह मंत्री अमित शाह
इन ट्रैवल एजेंट और एजेंसियों पर दर्ज हुई FIR
पुलिस का कहना है कि यात्रा के दौरान की जा रही चेकिंग के चलते राजस्थान से आये 36 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। उन्होंने हरिद्वार के लोकल एजेंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था। इस मामले में एजेंट के खिलाफ राजस्थान के भैरु लाल मेहता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया कराया है। छत्तीसगढ़ से चारधाम यात्रा पर आए 60 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी फर्जी निकला। ट्रैवल एक्सपीटीशन दिल्ली के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के संदीप कुमार जैन की तहरीर पर ट्रैवल एक्सपीटीशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। इसी तरह से नेपाल से आए 6 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था। इनके खिलाफ नेपाल के ललित कुमार तिवारी की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलते इन राज्यों के लोग नही कर पाए दर्शन
राजस्थान से 22 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रैवल्स से रजिस्टेशन कराया था। इस मामले में राजस्थान के राकेश शेरा की तहरीर पर हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रेवल्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। ओडिशा से आए 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था। ओडिशा के रामकृष्ण पाडी ने ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकदमा कराया, वहीं उत्तर प्रदेश से आए 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन भी फर्जी ही निकला। आगरा के लोकल ट्रैवल एजेंट से रजिस्ट्रेशन कराया था। इनके खिलाफ आगरा के सोमवीर ने ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करवाया और पुलिस से आगे की कार्रवाई करने की अपील की है।