छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया जारी है। यहां के नारायणपुर के नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में शुक्रवार को एक बार मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के दौरान एक और नक्सली के मारे जाने की खबर है। इस तरह गुरुवार की सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में अबतक कुल 8 नक्सली ढेर हुए हैं।
7 नक्सलियों के शवों को लेकर लौटते वक्त हुआ हमला
शुक्रवार को ये मुठभेड़ उस वक्त फिर से चालू हुई, जब सुरक्षाबल के जवान मारे गए 7 नक्सलियों के शवों को लेकर अपने कैंप की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक और नक्सली को मार गिराया। घटना के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए हैं।
अबूझमाड़ के जंगलों में छिपे थे नक्सली
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को नारायणपुर में अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर एसपी के निर्देश पर बस्तर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के करीब एक हजार जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था।
सुरक्षाबल के जवान जैसे ही जंगल में पहुंचे, वैसे ही नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ही तरफ से कई घंटों तक गोलीबारी चलती रही। मुठभेड़ के बाद मौके पर तलाशी ली गई, तो सात नक्सलियों के शव मिले। जब सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल से नक्सलियों के शव और हथियार लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में फिर से कुछ नक्सलियों ने उन्हें घेरने की कोशिश करते हुए उनपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक और नक्सली को ढेर कर दिया।
बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।