एमजी मोटर इंडिया ने इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म वर्टेलो के साथ एक बड़ी डील की है। दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते में एमजी मोटर इंडिया,, वर्टेलो को कई चरणों में 3,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डेलिवर करेगा। एमजी मोटर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि “कंपनियों के बीच ये डील राइडर्स को टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने पर फोकस करेगी और देश में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए काम करेगी।”
ये भी पढ़ें- NTPC का जलवा बरकरार, वैश्विक स्तर पर दिए जाने वाले एटीडी बेस्ट अवॉर्ड्स 2024 में पाया तीसरा स्थान
एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता के अनुसार एमजी मोटर इंडिया और वर्टेलो के बीच समझौता भारत में डीकार्बोनाइजेशन के साथ ग्रीन और टिकाऊ फ्यूचर के लिए एक साझा विजन को दर्शाता है। ये सहयोग यात्रियों के लिए बेहतरीन ई-मोबिलिटी समाधान पेश करने और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को अपनाने के मकसद को बढ़ावा देने के प्रयासों का समर्थन करेगा।
क्या करती है वर्टेलो ?
बता दें कि वर्टेलो एक इलेक्ट्रिफिकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद ऑपरेटर्स और कॉरपोरेट्स को एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस देना है। इसकी शुरुआत मैक्वेरी एसेट मैनेजमेंट ने की है। वर्टेलो को ग्रीन क्लाइमेट फंड से एंकर निवेश मिला है। इसने 200 मिलियन अमरीकी डॉलर तक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।