Santkabeer Nagar News- संतकबीर नगर में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के लिए जन-समर्थन मांगने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, जबकि योगी सरकार ने रामभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका गौरव बढ़ाया। समाजवादी पार्टी हमेशा से गुण्डों को संरक्षण देती रही और योगी सरकार ने गुण्डों को लटका दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- राजा भईया के समर्थकों की नाराजगी पर केशव प्रसाद की दो टूक, भाजपा अपने दम पर जीत रही है
राहुल गांधी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया
अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर लगातार हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल बाबा की दादी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर गरीबों को राहत दी है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। अमित शाह ने दावे के साथ कहा कि पांच चरणों के चुनाव में भाजपा 310 पार हो चुकी है। हम 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर- जनता से अमित शाह की जगदम्बिका पाल को जीताने की अपील, बोले इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया
समाजवादी पार्टी बेटे-बेटियों को राजनीति में सेट करना चाहती है
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये 40 पार भी नहीं जाने वाले। नरेन्द्र मोदी 4 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। समाजवादियों का पूरा कुनबा चुनाव लड़ रहा है। उनका उद्देश्य अपने बेटे-बेटियों को राजनीति में सेट करना है। अमित शाह ने प्रवीण निषाद के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि, संतकबी रनगर का बेटा देश के उच्च सदन में आपकी आवाज बनेगा तो आपको गर्व होगा।