सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एटीडी बेस्ट अवॉर्ड्स 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद NTPC पिछले आठ सालों में 7 बार ये पुरस्कार लेने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम बन गया है।
ये भी पढ़ें- केंद्र को 2.11 लाख करोड़ के लाभांश भुगतान को मंजूरी, 2023-24 के लिए RBI की बैठक में फैसला
NTPC ने हासिल की सर्वोच्च रैंकिंग
विद्युत मंत्रालय की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया कि NTPC ने एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024 में विश्व स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है। ये सभी भारतीय कंपनियों के बीच सर्वोच्च रैंकिंग है।
बीते 8 सालों में 7 बार प्राप्त किया ये पुरस्कार
बता दें कि NTPC सार्वजनिक क्षेत्र का एकमात्र उपक्रम है, जिसे पिछले 8 सालों में 7 बार ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। 21 मई को अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आयोजित एक समारोह में NTPC की सीजीएम रचना सिंह भाल ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया।
एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी) यूएसए द्वारा दिया जाने वाला ये पुरस्कार लर्निंग एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में सबसे सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक है। ये उन संगठनों को सम्मानित करता है, जो एक रणनीतिक व्यवसाय उपकरण के रूप में टैलेंट डेवलपमेंट का लाभ उठाते हैं और प्रभावी कर्मचारी विकास प्रथाओं के माध्यम से उद्यम-व्यापी सफलता का प्रदर्शन करते हैं।
दरअसल इसमें दी जाने वाली रैंकिंग,, वैश्विक प्रतिष्ठा वाले अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा आयोजित एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित की जाती है। बता दें कि ये उपलब्धि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव संसाधन क्षेत्र में NTPC के असाधारण प्रदर्शन को उजागर करती है।
NTPC को मिलने वाला ये पुरस्कार उसकी उत्कृष्टता की निरंतर खोज का एक प्रमाण है। कंपनी ने सीखने और विकास के प्रति एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया है। इसके साथ ही प्रोद्यौगिकी और नवाचार को अपनाते हुए उद्योग के मानक स्थापित किए हैं। कंपनी ने सीखने के अवसरों को सुविधाजनक बनाते हुए उसे बढ़ावा दिया है।