बरेली में फैजाल नाम के युवक पर एक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं युवती के इंकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में पीड़ित युवती के पिता की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें- आगरा IT Raid में जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों से बरामद हुए 57 करोड़ रुपए कैश, छापेमारी में 100 अधिकारी हुए शामिल
आरोपी और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
आरोप है कि भोजीपुरा इलाके में रहने वाली युवती पर अंबरपुर निवासी फैजाल पिछले कई दिनों से धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। युवती के धर्म परिवर्तन ना करने पर युवक ने उसे जान से मारने और उसे घर से उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी दी।इतना ही नहीं विरोध करने पर उसका फोटो एडिट कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी। फिलहाल युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक फैजाल व उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 23 वर्ष है और वह एक मेडिकल कॉलेज से एएनएम की पढ़ाई कर रही है। आरोपी फैजाल मोबाइल फोन रीचार्ज की दुकान चलाता है। उसने किसी तरह से उनकी बेटी का मोबाइल नंबर हासिल किया। सात मई को आरोपी फैजाल ने उनकी बेटी के मोबाइल पर पहले मैसेज भेजा। जब युवती ने उसका जवाब नहीं दिया तो उसने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया। जब बेटी ने इससे इनकार किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने युवती से उसे अश्लील बनाकर वायरल कर देने की धमकी दी। युवती के पिता का कहना है कि फैजाल लगातार युवती के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेज रहा है।