Basti News- पूर्वांचल की बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील करने पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां कि जनता ने हम पर भरोसा किया है, इसलिए मैं आपके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा को आरक्षण विरोधी बताया और पांच चरणों में ही मोदी सरकार बनने का दावा किया। यूपी में सपा सरकार के गुण्डाराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना निरर्थक है। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में पीएम मोदी का जोरदार भाषण, बोले विपक्षी गठबंधन को भारत का गौरव हजम नहीं होता
कांग्रेस को वोट देना निरर्थक
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मैदान में मैं पहले भी आया हूं, लेकिन आज का दृश्य इससे पहले कभी नहीं देखा। इस चिलचिलाती धूप में खड़े लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि मेरी व्यवस्था छोटी पड़ गयी। उन्होंने कहा कि आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। इसका कई गुना करके वापस करुंगा। देश में पांच चरणों के चुनाव हो गए हैं। इन्हीं चरणों ने मोदी सरकार पक्की कर दी है। इंडी गठबंधन पता नहीं क्या—क्या आंकड़ा बता रहा है। उन्हें याद नहीं रहता कि आज क्या बोल रहे हैं, दो दिन पहले क्या बोला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना निरर्थक है। आपका वोट बर्बाद हो जाए, यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा, इसलिए आपका वोट उसे जाना चाहिए,जिसकी सरकार बनने जा रही है।
रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश 500 सालों से राम मंदिर का इंतजार कर रहा था। इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर नहीं चाहिए। सपा वाले तो कहते हैं, कि राम मंदिर जाने वाले लोग पाखंडी है। ये लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं। इन सबके आगे कांग्रेस है। कांग्रेसी राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रही है। रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।