Dehradoon News- उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य की पुलिस चारधाम यात्रा सरल को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आपको बताते चलें कि देश-दुनिया से तीर्थयात्री चारधाम यात्रा दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। ऐसे में राज्य पुलिस ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व यात्रा पर न आएं।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में पीएम मोदी का जोरदार भाषण, बोले विपक्षी गठबंधन को भारत का गौरव हजम नहीं होता
डीजीपी के पुलिस अधिकारियों को निर्देश
उत्तरखंड की चारधाम यात्रा के अवसर पर डीजीपी ने कहा कि भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण वाहनों को विभिन्न जगहों पर रोका जा रहा है। साथ ही पुलिस बल को बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अनुसार चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्था परखी और ड्यूटीरत अधिकारियों से अतिथि देवो भव: की भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बद्रीनाथ धाम परिसर के साथ आस-पास सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं से भी बातचीत कर उनसे यात्रा के बारे में बातचीत की जा रही है।
बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने के निर्देश
वहीं घाटी में विषम परिस्थितियों में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सहभागी बन उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से श्रीहरि के दर्शन कराकर उनकी सुखद यात्रा संपन्न कराई जाए। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं विनम्र व्यवहार कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर सुगमता से दर्शन कराने के निर्देश दिए।
पुलिस जवानों के ठहरने की व्यवस्था
पुलिस महानिदेशक ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत ड्यूटी में नियुक्त जनपद व बाहरी जनपदों से आए पुलिस बल के ठहरने के लिए आवासीय बैरक, बिजली, पानी और शौचालयों की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण भी किया।