ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद अब यहां 28 जून को नए प्रेसिडेंट का चुनाव कराया जाएगा। इस बीच उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के चॉपर का मिला मलबा, अजरबैजान के पास हुआ था लापता
28 जून को होगा ईरान में राष्ट्रपति चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के सरकारी टेलीविजन के हवाले से कहा गया है कि “न्यायपालिका, सरकार और संसद के प्रमुखों की बैठक में चुनाव कैलेंडर को मंजूरी दी गई। गार्जियन काउंसिल के प्रारंभिक समझौते के अनुसार, ये फैसला लिया गया है कि 14वां राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को होगा।” बता दें कि चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई से 3 जून तक होगा। उम्मीदवार 12 से 27 जून तक चुनावी अभियान चला सकते हैं।
दरअसल रविवार की देर शाम इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी वन क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। खराब मौसम की वजह से बचावकर्मियों को कड़ी मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिला था। इस हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के विदेश मंत्री की भी मौत हो गई है। इस हादसे के बाद ईरान में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
क्या कहता है कानून ?
ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के मुताबिक, अगर राष्ट्रपति कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ है तो फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट एग्जीक्यूटिव ब्रांच की कमान संभालेगा। इसके साथ ही, अंतरिम राष्ट्रपति को अधिकतम 50 दिनों के भीतर नए राष्ट्रपति के चुनाव की व्यवस्था करनी होगी।
हेलिकॉप्टर हादसे में हुई है ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत
इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच क्रैश हो गया था। हादसे में उनकी और उनके साथ सवार अन्य सभी लोगों को भी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और रईसी की अंगरक्षक टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे।