ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार की शाम को लापता होने के बाद सोमवार की सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों पर चॉपर का मलबा मिला है। इस चॉपर में राष्ट्रपति रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश में जुटी टीम रेड क्रिसेंट का कहना है कि दुर्घटनास्थल पर जीवन के कोई संकेत नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- गोलीबारी से फिर दहला अफगानिस्तान, हमले में 3 विदेशी पर्यटकों की मौत
हेलीकॉप्टर रविवार शाम को हुआ था लापता
बता दें कि इब्राहिम रईसी का का हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। टीमें रातभर इसकी तलाश में जुटी रहीं। इलाके में भारी बारिश, कोहरा और ठंड की वजह से बचाव अभियान में दिक्कत आई। इस अभियान के दौरान 3 बचावकर्मी भी लापता बताए जा रहे हैं।
हेलिकॉप्टर का मलबा मिलने की हुई पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेलिकॉप्टर का मलबा मिलने की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। लौटते समय अजरबैजान की सीमा पर ईरान के वरजेघन शहर में ये हादसा हुआ।
वहां के अधिकारियों का कहना है कि ईरानी राष्ट्रपति रईसी अमेरिका में बने बेल 212 हेलिकॉप्टर पर सवार थे। दो ब्लेड वाला ये चॉपर मीडियम साइज का हेलिकॉप्टर है। इसमें पायलट सहित 15 लोग बैठ सकते हैं। इसी हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुर्घटनास्थल वाली जगह पर ‘जीवन का कोई संकेत नहीं मिला है।’ ईरानी अधिकारी के अनुसार “दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर पूरी तरह जल गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया। दुर्भाग्य से सभी के मारे जाने की आशंका है।”