लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित देश के 8 राज्यों में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान..आज सोमवार 20 मई को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। इस चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत के अनुसार यूपी में 12.89% मतदान हुआ है।
किस सीट पर कितना हुआ मतदान
अमेठी-13.45%
बाँदा-14.57 %
बाराबंकी-12.73 %
फैज़ाबाद-14.00%
फतेहपुर-14.28%
गोंडा-9.55%
हमीरपुर-13.61%
जालौन-12.80%
झांसी-14.26 %
कैसरगंज-13.04%
कौशाम्बी-10.49%
लखनऊ-10.39 %
मोहनलालगंज-13.86 %
रायबरेली-13.60%
पांचवें चरण के मतदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। अबकी बार देश भर में कुल सात चरणों में मतदान होना है। जिसमें से चार चरणों के मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। वहीं, परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे
इस चरण में इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर सहित 4 केंद्रीय मंत्रियों के किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्ष के बड़े नेताओं के भाग्य का भी फैसला होना है। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।